इटहिया शिव मंदिर
जनपद के उत्तर प्रदेश की तहसील निचलौल के मुख्यालय से चलकर ठूठीबारी मार्ग के बीच से इटहियां पंहुचा जा सकता है| यहॉं प्राचीन शिव मन्दिर अवस्थित है| मेले का अयोजन यहा स्थानीय जनों के सहयोग से प्रतिवर्ष होता है, प्रति सोमवार को काफी भीड़ एकत्र होती है|यह मंदिर भारत के यूपी के महाराजगंज जिले के गोडौरा बाजार से 5 किमी दूर महाराजगंज से 39 किमी दूर निकलौल से लगभग 13 किमी की दूरी पर स्थित है और इसे महाराजगंज-निकलौल-इटाहिया रोड के माध्यम से पहुंचा जा सकता है। मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और 1 968-69 में एक महंत द्वारा बनाया गया है जिसका समाधि परिसर में भी बनाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट, महाराजगंज की मंदिर प्रशासन की देखभाल करने की ज़िम्मेदारी है। यहां कुछ धार्मिक समारोहों को बहुत शुभ माना जाता है, जैसे रुद्राभिषेक, मुंडन, विवाह इत्यादि। लोग श्रवण महीने और शिवरात्रि दिवस के दौरान बड़ी संख्या में इस मंदिर में जाते हैं। (समय: 6 पूर्वाह्न 8 बजे, सभी दिन खुला, सोमवार- विशेष दिन)
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
निकटतम हवाई अड्डा गोरखपुर, उत्तर प्रदेश है, जो इटहिय शिव मंदिर से लगभग 100 किलोमीटर दूर है।
ट्रेन द्वारा
निकटतम रेलवे स्टेशन सिसवा बाज़ार है, जो इटहिय शिव मंदिर से लगभग 40 किलोमीटर दूर है।
सड़क के द्वारा
इस मंदिर तक पहुंचने के लिए ऑटोरिक्शा और अपने साधनों से पहुंचा जा सकता है।