बंद करे

जिला निर्वाचन अधिकारी पोर्टल

जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश

मतदाताओं को सामान्य सूचनायें पहुँचाने और मतदाताओं को सर्व शक्ति सम्पन्न बनाने के उद्देश्य से फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रतिवर्ष पुनरीक्षण करने की प्रक्रिया के माध्यम से शुद्ध एवं अद्यतन मतदाता सूची तैयार कराई जाती है | आज के इलेक्ट्राँनिक युग में हम प्रत्येक मतदाता तक पहुँचने हेतु सतत प्रयासरत है | इलेक्ट्राँनिक माध्यम से महराजगंज के नागरिक वोटर लिस्ट में अपना नाम परिवर्धन,अपमार्जन व संशोधन करने के लिए क्रमशः निर्धारित प्रारूप 6,7 व 8 पर आन लाइन आवेदन कर सकते है | निर्धारित प्रारूप इसी पोर्टल पर उपलब्‍ध है | मतदाताओं को मतदान सम्बन्धी सम्‍पूर्ण आवश्‍यक जानकारी भी ऑन लाइन उपलब्ध है | मतदाता पहचान पत्र बनाने में सुविधा के उद्देश्य से जिले की तहसीलों में तथा जिला मुख्यालय स्तर पर मतदाता पंजीकरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं| जनपद के सभी नागरिकों राजनीतिक दलों , स्वयं सेवी संस्थाओं , सभी महाविद्यालयों / कालेजों के प्राचार्यो, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया, सम्मानित जन प्रतिनिधयों से निवदेन है कि अपना सहयोग एवं सुझाव समय-समय पर देतें रहें |

एक नज़र में

  • मतदान केंद्र: 1141
  • मतदान स्थल: 2084
  • कुल पुरुष मतदाता: 10,51,133
  • कुल महिला मतदाता: 9,43,570
  • अन्य: 90
  • कुल मतदाता:19,94,793
DM
श्री अनुनय झा (आई०ए०एस०) जिला निर्वाचन अधिकारी