कैसे पहुंचें
इस जनपद में गोरखपुर से नौतनवा वाया फरेन्दा तथा गोरखपुर से ठुठीबारी वाया महराजगंज दो प्रमुख राजमार्ग है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से चितौनी वाया घुघली व सिसवा बाज़ार तथा गोरखपुर से नौतनवा वाया आनंद नगर (फरेन्दा) जाती है। निकटवर्ती महानगर गोरखपुर, जिला मुख्यालय से 54 कि० मी० की दूरी पर तथा महराजगंज मुख्यालय से राजधानी लखनऊ 325 कि० मी० की दूरी पर स्थित है।